आशाकर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

सिरोंज। शासकीय राजीव गांधी चिकित्सालय में आश सहयोगिनियों को परिवार कल्याण कार्यक्रम को और सुदृढ़ करने के लिए ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण दिया गया। ब्लॉक को ऑडिनेटर निशा गोस्वामी ने बताया कि (एफपीएलएमआईएस) फैमिली प्लानिंग सिस्टम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होने बताया कि यह यह सॉफटवेयर परिवार कल्याण के साधनों की भौतिक उपस्थित व अनुपस्थिती की जानकारी देने व प्राप्त करने के लिए विकसित किया गया है। उन्होने कहा कि प्रषिक्षण को काफी गंभीरता से लेते हुए जिस तरह से गाइडलाइन दिया गया है उसके अनुरूप कार्य करेंगे। उन्होने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं पर स्वास्थ्य सेवा की बड़ी जिम्मेदारी है। इस मौके पर बड़ी संख्या में आशा कर्मियां मौजूद रहीं। सिरोंज। ग्राम पंचायत भौरिया में लगभग पांच लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन बनेगा। शुक्रवार को भवन बनाने के लिए भूमि पूजन किया गया। सरपंच सरेष यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत में सामुदायिक भवन बनने से ग्रामिणों को सामाजिक कार्यक्रम करने में असुविधा नहीं होगी। सरपंच ने बताया कि पंचायत में अन्य निर्माण कार्य में भी किए जा रहे है। इस दौरान भूमि पूजन बरिष्ठ कांग्रेस नेता कन्हईराम यादव ने किया। इस दौरान रमेष शर्मा,पृथ्वी सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...