रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

सेवा सप्ताह अंतर्गत रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन


सेवा को ही संकल्प मानकर चरितार्थ करने में लगी भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह में मनाए जाने की श्रृंखला में गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। छत्री चौराहे पर स्थित संजीवनी हॉस्पिटल में आयोजित हुए रक्तदान शिविर का शुभारंभ स्थानीय भाजपा विधायक उमाकान्त शर्मा ने किया साथ ही उन्होंने रक्तदान में शामिल हुए युवाओं का माला पहनाकर सम्मान भी किया। ब्लड बैंक यूनिट के सहयोग से आयोजित इस शिविर में 50 लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी जी की मंशानुसार पार्टी संगठन ने संपूर्ण देश में सेवाभावी आयोजनों को लेकर उनके जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाने का निर्णय लिया है और इसी श्रृंखला में किए जा रहे आयोजनों में आज पार्टी के नेता और डॉक्टर संजीव माथुर ने  धरना प्रदर्शन आज शुक्रवार को दोपहर 12 बजे विधायक उमाकांत शर्मा के नेतृत्व में किसानों एवं बाढ़ पीड़तों की समस्याओं के शीघ्र निराकरण को लेकर तहसील कार्यालय में सामूहिक धरना दिया जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री के नाम किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। यह मानवता रूपी आयोजन किया है। उन्होंने उपस्थित जन समुदाय से नागरिकों के जीवन बचाने में उपयोगी रक्तदान को महादान बताते हुए सहभागिता करने की बात कहीकार्यक्रम के उपरांत उन्होंने रक्तदान करने पहुंचे दानदाताओं के समक्ष पहुंचकर उनका उत्साहवर्धन कर भविष्य में इस प्रकार के आयोजनों में बढ़ चढ़कर सहभागिता करने का आग्रह भी किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रमेश यादव, जनपद अध्यक्ष जितेन्द्र बघेल, जिला पंचायत सदस्य माधवी माथुर, युवा मोर्चा अध्यक्ष सीताराम कुशवाह सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...