अलकायदा के खिलाफ सैन्य

अलकायदा के खिलाफ सैन्य कार्रवाई, 6 महिलाएं अरेस्ट 


अफगानिस्तान और अमेरिका की सेना ने मूसा काला में तालिबान और अलकायदा के खिलाफ संयुक्त ऑपरेशन चलाया। अलकायदा आतंकी आसिम उमर को टार्गेट कर चलाए गए इस ऑपरेशन में वह तो हाथ नहीं लगा, लेकिन उसकी पत्नी समेत छह पाक महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। सुरक्षा परिषद की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि एक कम्पाउंड में अलकायदा आतंकी आसिम उमर और तालिबानी नेता मौजूद थे। सेना ने उमर को टार्गेट कर अभियान चलाया था। काबुल इस ऑपरेशन में हेलमंड प्रांत के लिए तालिबान का विस्फोटक प्रमुख और कई अन्य आतंकवादी मारे गए हैं। सैन्य बलों ने 40 नागरिकों की मौत सैन्य बलों ने मौके पर मौजूद हथियार और विस्फोटक नष्ट कर दिए। आठ तालिबानी और कई विदेशी आतंकवादियों के साथ ही छह पाकिस्तानी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया। इनमें से एक उमर की पत्नी बताई जा रही है। ऑपरेशन के दौरान 40 से अधिक आम नागरिकों के भी मारेजाने की खबर है।


Featured Post

जनहित जनता पार्टी, की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुई बैठक में दिल्ली सरकार की नई आबकारी योजना इत्यादि पर चर्चा  I दै निक समाचार, उत्तर पूर्वी दि...