पाक से नफरत

पाक से नफरत, भेदभाव और असहिष्णुता दूर करें इमरान


- संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद का इस्तेमाल भारत के खिलाफ झूठ फैलाने के लिए करने पर पाक को नई दिल्लीकीतरफसेएकबार फिरलताड़ लगाई गई है। भारत के स्थायी मिशन के फर्स्ट सेक्रटरी सथिल कुमार न यूएनएचआरसी के 42 सत्र के दौरान कहा हम पाक को सुझाव देंगे कि वह पाक में अल्पसंख्यकों के खिलाफ फैली घृणा, भेदभाव और असहिष्णुता पर ध्यान दे। सेंथिल कुमार ने कहा, हम भारत के खिलाफ झूठी खबरें फैलाने के लिए पाक द्वारा परिषद का लगातार इस्तेमाल करने पर निंदा करते हैं। कमार ने कहा, पाक द्वारा बड़ी-बड़ी बातें कहने से विश्व समुदाय का ध्यान पाक में धार्मिक व जातीय अल्पसंख्यकों के खात्मे और उन पर चल रहे मुकदमे से नहीं हटा सकता। या हिंढ अल्पसंख्यक हों। उल्लेखनीय चाहे वो ईसाई, सिख, शिया, अहमदिया है कि जम्मू-कश्मीर से विशेष दर्जा हटाए जाने के बाद से पाक ने सभी अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इसे उठाया है और भारत के खिलाफ मानवाधिकार के मनगढंत आरोप भी लगाए हैं। भारत ने जहां हर बार अपने तर्को और तथ्यों से उसकी झूठ की पोल खोली है, वहीं अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी पाकिस्तान की नहीं सुन रहा।


Featured Post

जनहित जनता पार्टी, की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुई बैठक में दिल्ली सरकार की नई आबकारी योजना इत्यादि पर चर्चा  I दै निक समाचार, उत्तर पूर्वी दि...