अर्थशास्त्री की जरूरत

देश को अच्छे अर्थशास्त्री की जरूरत : स्वामी


भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी का मानना है कि वृहत अर्थशास्त्र की अच्छी समझ रखने वाला व्यक्ति ही अर्थव्यवस्था को मौजूदा गिरावट से उबार सकता है। सरकार को आज संकट प्रबंधन के लिए अनुभवी राजनेताओं और पेशेवरों की टीम की जरूरत हैपेशेवेर राजनीतिक की अच्छी समझ रखने वाला हो और अर्थशास्त्री भारतीय विचारों पर भरोसा करने वाले हों। उम्मीद है कि भारत इस समस्या से भी निजात पा लेगा। उन्होंने अपनी पुस्तक 'रिसेटः रिगेनिंग इंडियाज एकोनामिक लिगेसी' में लिखा है, अर्थव्यवस्था की जिम्मेदारी जिन्हें मिली है, उन्हें वास्तविकता का पता नहीं है। वे मीडिया को साधने तथा बातों में घुमाने में लगे हैं। अर्थव्यवस्था में अनेक गंभीर बुनियादी कमियां हैं। इसे सुधारने की जरूरत है।


आर्थिक संकट से निपटने की क्षमता नहीं : सिंधिया


इंदौर। आर्थिक सुस्ती को लेकर केंद्र पर निशाना साधते हुए कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को कहा कि सरकार में इस संकट से निपटने की क्षमता नहीं है। सिंधिया ने संवाददाताओं से कहा, यह चिंता का विषय है कि देश में आर्थिक संकट लगातार गहरा रहा है। पिछले डेढ़ साल में देश की जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) विकास दर तिमाही-दर-तिमाही घटते-घटते गर्त में पहुंच गई है। मौजूदा वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में यह दर घटकर पांच प्रतिशत पर आ गई है।


भारत इस निजात पा लेगा


हालांकि स्वामी को उम्मीद है कि भारत इस समस्या से भी निजात पा लेगा जैसा कि पिछले 72 साल में । तमाम संकट से पार पाया है। उन्होंने कहा कि स्थिति से सीधे सुधारों के जरिये निपटा जाना चाहिए जो लोगों को प्रोत्साहित करता है। अपनी किताब में स्वामी ने अर्थव्यवस्था की खराब होती स्थिति के लिये 2008 से विदेशी निवेश के प्रति जरूरत से ज्यादा लगाव को जिम्मेदार ठहराया है। वह कहते हैं, मनमोहन सिंह एक निपुण अर्थशास्त्री थे।


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...