गांवों में भरा पानी

राजस्थान के कई गांवों में भरा बांध का पानी


राजस्थान में भारी बारिश के चलते कोटा बैराज समेत छह बांधों के गेट खोल देने से आसपास के कई गांव जलमग्न हो गए हैं। बाढ़ के पानी से घिरे सैकड़ों लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं। साथ ही फसलों को भी बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा है। लोगों को राहत पहुंचाने और सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के अलावा सेना की भी मदद ली जा रही है। अलावासना काभा मददलाजारहाहा राज्य के जल संसाधन विभाग के अनुसार, भारी बारिश के कारण कई बांध पानी से लबालब हो गए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर इन बांधों से अब पानी छोड़ा जा रहा है। इसी के चलते कोटा जिले में स्थित बैराज के 19 गेट खोल दिए गए हैं। यहां से करीब 6,85,461 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। इसी तरह बिसलपुर बांध के 12 गेट, जवाहर सागर बांध के 11 गेट, बांसवाड़ा में सागर बाधक माही बजाज सागर के 10 गेट, झालावाड़ में कालीसिंध बांध के 9 गेट और चित्तौड़गढ़ में राणा प्रताप सागर बांध के 19 गेट खोल दिए गए हैं। इस कारण कोटा, झालावाड़ सहित कई इलाकों में पानी भर गया है।


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...