अशोक पाण्डेय के साथ मारपीट के मामले में 3 आरक्षक लाइन अटैच

लवकुशनगर। सोमवार की रात करीब 12 बजे लवकुशनगर के सिंचाई कॉलोनी में लवकुशनगर थाना के तीन आरक्षक संदीप पाठकए लाखन एवं राजकिशोर साहू ने स्टार समाचार के पत्रकार अशोक पांडे के साथ गाली गलौज कर बेरहमी के साथ मारपीट कीए जिससे पत्रकार मौके पर बेहोश हो गया। तीनों आरक्षक पत्रकार को लवकुशनगर थाने लेकर पहुंची


Featured Post

जनहित जनता पार्टी, की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुई बैठक में दिल्ली सरकार की नई आबकारी योजना इत्यादि पर चर्चा  I दै निक समाचार, उत्तर पूर्वी दि...