बेरोजगार युवकों ने सीखा हाऊस वायरिंग का हुनर

छतरपुर। जिले में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा गठित स्व.सहायता समूह की महिला सदस्यों एवं उनके परिवार के बेरोजगार युवकए युवतियों को रोजगारए स्वरोजगार से जोड़कर उनकी आय में वृद्धि करने का कार्य किया जा रहा है। ऐसे युवकए युवतियां जो स्थानीय स्तर पर ही अपना स्वरोजगार स्थापित करना चाहते हैं उन्हें एसबीआई आरसेटीए नौगांवए छतरपुर द्वारा 06 दिवस से 45 दिवस का आवासीय निःशुल्क प्रशिक्षण देकर स्व.रोजगार से जोड़ा जा रहा है। इसी कड़ी में स्व.सहायता समूह एवं उनके परिवार के सदस्यों को हाऊस वायरिंग का 30 दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 19 अगस्त 2019 से 17 सितम्बर 2019 तक एवं शॉप कीपर का 06 दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 09 सितम्बर 2019 से 14 सितम्बर 2019 तक दिया गया। हाऊस वायरिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन मण्ण राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन छतरपुर के जिला रोजगार प्रबंधक श्री दिवाकर तिवारी एवं आकाशदीप निगमए आरसेटी के निदेशक वेदरत्न कुलश्रेष्ठ के द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण के साथ किया गया। प्रशिक्षण प्राप्त युवकों का शासन की प्रधानमंत्री मुद्रा योजनाए मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना हेतु ऋण आवेदन करवाए गए। एसआरएलम की डीपीएम सुश्री सोनू सुशीला यादव द्वारा बताया कि हाऊस वायरिंग प्रशिक्षण उपरांत जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत बनाये जा रहे आवासों में कार्य कर अपनी आय सुनिश्चित करेंगे। संस्थान फैकल्टी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि संस्थान में शॉप कीपर का 06 दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 20 सितम्बर 2019 से एवं 30 दिवसीय सेलफोन सर्विसिंग प्रशिक्षण दिनांक 25 सितम्बर 2019 से प्रारंभ किया जा रहा है। इस अवसर पर संस्थान के फैकल्टी शैलेन्द्र सिंहए कार्यालय सहायक राजाराम कुशवाहाए जीतेन्द्र कुशवाहा एवं मास्टर टेज्नर मेवालाल श्रीवास के साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रतिभागी उपस्थित रहे।


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...