बच्चे की मौत

बच्चे की मौत : मेडिकल बोर्ड करेगा विसरा की जांच


- श्री काली देवी मंदिर चौक पर स्थित एक निजी अस्पताल में बुधवार को उपचार के दौरान एक बच्चे की मौत के मामले में मेडिकल बोर्ड का गठन किया जाएगा। इस मामले में पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग को मोडिकल बोर्ड गठित करने के लिए लिखा है। परिजनों का आरोप है कि बच्चे की गलत उपचार दिए जाने से मौत हुई है व इसके लिए शिकायत पर पुलिस ने रपट भी दर्ज की है। लेकिन पुलिस पोस्टमार्टम व विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई करेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार थुराना निवासी कुलदीप के छह माह के बेटे अंकित को बुधवार सुबह खांसी व जुकाम की शिकायत हुई व परिजन उसे सोनाक्षी अस्पताल में उपचार के लिए लेकर आए थे। यहां पर आधा घंटा तक उसका उपचार किया व कंपाऊंडर ने बच्चे को इंजेक्शन लगाया। परिजनों का आरोप है कि इसके बाद बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी व डाक्टर ने बच्चे के बिगड़ते हालात को देखते हिसार के सोनाक्षी अस्पताल में रेफर कर दिया जहां उपचार के दौरान बच्चे की मौत हो गई थी। परिजन वापिस हांसी आए और अस्पताल प्रशासन पर इलाज लगाते हुए हंगामा कर दिया था। परिजनों ने मामले में पुलिस को शिकायत दी लेकिन पुलिस ने अभी मामला दर्ज नहीं किया है व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही आगामी कार्रवाई करने की बात कह रही हैइस मामले में पुलिस ने मेडिकल बोर्ड के गठन के लिए स्वास्थ्य विभाग को लिखा है।


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...