हरियाणा में एक बार फिर भाजपा

हरियाणा में एक बार फिर भाजपा सरकार बनना तय : भूपेंद्र चौधरी


भाजपा हिसार विधानसभा की बैठक सिरसा रोड स्थित पार्टी के जिला कार्यालय में हुई। बैठक का आयोजन विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा को लेकर किया गया। बैठक में प्रदेश चुनाव सह प्रभारी एवं यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र चौधरी, विधायक एवं हरियाणा ब्यूरो ऑफ कहा, हम जिन सुखद क्षणों की अनुभूति कर रहे हैं वह पिछली चार पीढ़यों की तपस्या का प्रतिफल है पब्लिक इंटरप्राइजिज के चेयरमैन डॉ. कमल गुप्ता, पूर्व मंत्री हरिसिंह सैनी विशेष तौर पर उपस्थित रहे। बैठक में हिसार विधानसभा के सभी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य, मंडल अध्यक्ष व महामंत्री, शक्ति केंद्र पालक-सहपालक समेत पार्टी के सभी प्रमुख पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में मंच संचालन जिला महामंत्री सुजीत कुमार व आशा खेदड़ ने किया। बैठक में प्रदेश चुनाव सह प्रभारी भूपेंद्र चौधरी ने चुनाव के निमित पार्टीजनों को विशेष टिप्स दिए। उन्होंने कहा  हिसार। पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को कि आज हम जिन सुखद क्षणों की अनुभूति कर रहे हैं वह पिछली चार पीढ़यों की तपस्या का प्रतिफल है। हजारों की संख्या में त्यागी एवं तपस्वी कार्यकतों ने अपना जीवन पार्टी के माध्यम से राष्ट्र को समर्पित कर दिया, ताकि हमारा देश परम वैभवशाली राष्ट्र बने और विश्व में आध्यात्मिक गुरु का स्थान प्राप्त करे। उन्होंने कहा कि जैसी फिडबैक पूरे प्रदेश से मिल रही है उससे प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ पुनः भाजपा की सरकार बनना तय है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से बूथ प्रबंधन के अनेकों गुर भी दिए। विधायक एवं चेयरमैन डा. कमल गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि विधानसभा चुनाव में पन्ना प्रमुखों मौत : मेडिकल  की अहम भूमिका रहेगी। लोकसभा चुनाव में हिसार विधानसभा क्षेत्र में पार्टी उम्मीदवार 55 हजार से अधिक मतों से जीते थे। इस चुनाव में पार्टी उम्मीदवार इससे भी कहीं अधिक मतों से विजयी होगा। जिला मीडिया प्रभारी सुरेश गोयल धूपवाला ने बताया कि प्रदेश चुनाव सह प्रभारी एवं उत्तर प्रदेश सरकार में कैबीनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह आज हिसार जिला की सभी विधानसभाओं की अलग-अलग बैठक लेंगे, जिसमें विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर पार्टी पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श करेंगे तथा कुशल चुनाव प्रबंधन को लेकर कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारियां तय की जाएंगी।  हांसी। भारतीय जनता पार्टी विधानसभा के शक्ति केंद्र प्रमुखों व पालकों एक महत्वपूर्ण बैठक हसार चुंगी स्थित ली ट्रेंड मैरिज हाल में आयोजित की गई। मीटिंग में हरियाणा के विधानसभा के सहचुनाव प्रभारी व उत्तर प्रदेश सरकार में पंचायत मंत्री भूपेंद्र चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहे। मीटिंग का शुभारंभ भारत रहे। मीटिंग का शुभारंभ भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। बैठक में मंडल अध्यक्ष प्रवीण बंसल व सोरखी मंडल जोगेंद्र जैन ने भूपेंद्र चौधरी को पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत किया। बैठक का संचालन मंडल महामंत्री पार्षद धर्मवीर रतेरिया ने किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव बिल्कुल नजदीक हैं किसी भी समय चुनाव की घोषणा हो सकती है। अतः सभी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से सम्पर्क कर उन्हें पिछले पांच वर्षों में मोदी व मनोहर सरकार के बारे में लोगों को जानकारी देकर उन्हें पार्टी से जोड़ने का कार्य करें। उन्होंने शक्ति केंद्र प्रमुख व पालकों से कहा कि वे पन्जा प्रमखों की बैठक कर इस अभियान को ओर गति प्रदान करें। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक कैडर आधारित पार्टी है जिसमें व्यक्ति विशेष को कोई स्थान नही है। अतः सभी मिलजुल कर आगामी विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी को जीता कर हरियाणा में पुनः मनोहर लाल ने नेतृत्व में सरकार बनाने का कार्य करें। बैठक में हांसी विधानसभा प्रभारी रविसैनी, हिसार लोकसभा निगरानी समिति के अध्यक्ष प्रो. मंदीप मलिक भी विशेषरूपसे उपस्थित रहे। बैठक में पर्व मंत्री प्रो. छतर पाल सिंह, पूर्व मंत्री अतर सिंह सैनी, विधानसभा विस्तारक बलवंत सिंह, डा. लवकेश टुटेजा, गायत्री यादव, राजपाल यादव, सोनू जाँगडा, तनुज खुराना, मंजीत जांगड़ा, अनिल जोगी, विजय बंसल, साहिल भ्याणा, दिनेश भुटानी, मंजुटेजा, डा. रामनारायण, ओमपाल सिंह, जगमोहन भारतीय राजेश ठकराल, नवीन ठाकुर, प्रवीण गोदारा, नेहा धवन, जस्सी मक्खड, पार्षद रमेश मदान, राकेश भाटिया, हीरालाल रगसनिया, प्रवीण सहारा, अमन तायल, सर्वेश सैनी, पवन सोलंकी, बलविंद्र सिंह, सूबेसिंह, प्रवीण सिंगला, अजय भारद्वाज, अशोक नायक,रघबीर दुहन, रामेशवर दास,छतर पानू आदि उपस्थित थे।


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...