बैंक कर्मी रहेंगे हड़ताल पर

9 सत्रीय मांग को लेकर बैंक कर्मी रहेंगे हड़ताल पर


बैंकों के महाविलय के खिलाफ अब बैंकिंग सेक्टर की ट्रेड यूनियनों ने प्रदर्शन करने का फैसला किया हैमाह के अंतिम सप्ताह बैंकर्मी हड़ताल पर जाने की चेतावनी दे चुके हैं। पंजाब नेशनल बैंक बैकुंठपुर के मैनेजर ने जानकारी देते हुए बताया कि हड़ताल दो दिनों तक रहेगा, इसके लिए पत्र प्रेषित किए गए हैंइस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बैंक कर्मी 9 सूत्रीय मांग को लेकर हड़ताल करने वाले __हैं। बैंक कर्मचारियों की 4 यूनियनों ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के विलय की घोषणा के विरोध में 26 व 27 सितंबर को हड़ताल पर जाने की बात कही गई है। वहीं यूनियन बैंक कर्मियों के वेतन संशोधन की प्रक्रिया तेज करने व 5 दिन के सप्ताह की मांग कर रही है। इस हड़ताल में जानकारी के मुताबिक सरकार ने 10 राष्टीयकृत बैंकों का विलय कर 4 बढ़े बैंक बनाने की घोषणा की है, इसके तहत यूनाईटेड बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक में करने की घोषणा हो चुकी है, इसके अलावा अन्य बैंकों के विलय की घोषणा भी हुई है।


चार दिनों तक बैंक में लटकेंगे ताले


उधर हड़ताल समाप्ति के बाद अगले दो दिन शनिवार व रविवार को अवकाश है, ऐसे में लगातार 4 दिनों की बैंक की छुट्टी होने से बैंक में चार दिनों तक ताला लटका रहेगा। इस दौरान लोगों को काफी परेशानियों से गुजरना पड़ेगा। ऐसे में बैंक सीधे 30 सितंबर को खुलेंगे।


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...