बैंक रहेंगे 5 दिनों तक बंद

कल तक निपटा लें काम बैंक रहेंगे 5 दिनों तक बंद


अधिक एटीपाभन्न बैंको केक हैंबैंक संबंधी कामकाज मंगलवार और बुधवार को निपटा लें, क्योंकि 26 से 30 सितंबर तक लगातार पांच दिन बैंक बंद रहेंगे। जानकारी के अनुसार सरकारी बैंकों के विलय के विरोध में बैंकर्स दो दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे। इसके तहत 26 और 27 को बैंकों की हड़ताल होगी। महीने का चौथा शनिवार होने के कारण 28 सितंबर को भी बैंक बंद रहेगा। इसके बाद 29 को रविवार है। 30 सितंबर को छमाही वार्षिक समाप्ति के चलते भी बैंक बंद रहेंगे। बैंक सीधे एक अक्टूबर को बैंक खुलेंगे। लेकिन, अगले दिन ही दो अक्टूबर को गांधी जयंती पर फिर अवकाश होगा। बतादें कि जिले दो दर्जन से अधिक सरकारी एवं निजी बैंको की शाखाएं है। जिसमें हजारों खाताधारक हैं। सबसे अधिक खाताधारक एसबीआई बैंक हैं। जिलेभर में विभिन्न बैंको के 50 से अधिक एटीएम हैं। अधिकांश _ एटीएम में बैंक ही कैश डालते है, जिनमें कैश की तंगी हो सकती है। बैंक प्रबंधकों की माने तो एटीएम में पर्याप्त राशि रखी गई है। 


जिला मुख्यालय में होती है परेशान


इस सबसे ज्यादा 25 से अधिक एटीएम शहर में है। क्योंकि शहर में ही एटीएम का अधिक इस्तेमाल किया जाता है। इसमें एसबीआई के अधिक एटीएम हैं। इसके अलावा पीएनबी, एक्सीस बैंक की दो-दो एटीएम सुविधा है। लगभग सभी निजी बैंको के पास एटीएम है। इसके पहले भी बैंको के हड़ताल के चलते शहर एटीएम में कैश की किल्ल्त से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा था।


मुख्यमंत्री जनचैपाल कार्यक्रम स्थगित


मुख्यमंत्री जनचैपाल कार्यक्रम स्थगित महासमुंद। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर स्थित निवास में आगामी 25 सितंबर बुधवार को आयोजित होने वाला 'जनचैपाल भेंट-मुलाकात' का कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है



indiatvnews 


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...