प्रारंभ होगा सुपोषण अभियान

2 को प्रारंभ होगा सुपोषण अभियान


कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने सोमवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर उनके विभागों से संबंधित लंबित समय-सीमा के प्रकरणों की गहन समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने बताया कि आगामी 2 अक्टूबर से जिले में सुपोषण अभियान प्रारंभ किया जाएगा, साथ ही जिले में मुख्यमंत्री हाटबाजार योजना के तहत साप्ताहिक हाट-बाजार दिवस पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का भी आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार मुख्यमंत्री शहरी स्लम योजना के अंतर्गत महासमुंद शहर में 12 झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में उन्होंने अनुविभागीय अधिकारियों एवं जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को हर जिले में बैंकिंग शिक्षा एवं साक्षरता बढ़ाने के उद्देश्य से बैंक अधिकारियों को कैम्प लगाने के निर्देश दिए गए है। इसके तहत आगामी 3 अक्टूबर को महाप्रभु वल्लभाचार्य महाविद्यलय में प्रशिक्षण कैम्प का आयोजन कियाजाएगा। जिले के विद्यालयों में भी इस प्रकार की कैम्प आयोजित कर छात्रों को बैंक प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस प्रकार के कैम्प आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों के लिए लीड तरह से तैयारी करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, विलोपित कराने, सुधार कराने से संबंधित दावा-आपत्ति प्राप्त कर लिया गया है। उसके तत्काल लंबित प्रकरणों की गई समीक्षा लाबत प्रकरणा कलेक्टर श्री जैन ने लोक सेवा गारंटी, लोक आयोग के लंबित प्रकरण, पीएनजी के प्रकरणों, पीएम पोर्टल सहित अन्य लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा करते हुए उनके तत्काल निराकरण के कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर वनमंडल अधिकारी मयंक पाण्डेय, अपर कलेक्टर शरीफ मोहम्मद खान, सहित सभी अनुविभागीय अधिकारीगण सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहें। निराकरण की कार्रवाई सुनिश्चित करें। इसके अलावा पंचायतों को परीसीमन से संबंधित अधिसूचना भी जारी कर दी गई है उसके संबंध में भी प्राप्त दावा-आपत्तियों के लिए कार्यवाही सुनिश्चित करें। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि जिले में जनसमस्या निवारण शिविरों का आयोजन किया जाता है। इन शिविरों के आयोजन के एक माह पहले ही शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने से संबंधित विभिन्न योजनाओं के आवेदन प्रपत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, बैंक खाता खोलने, मुद्रा लोन योजना, क्रेडिट कार्ड आदि से संबंधित आवेदन पत्र के प्रारूप आदि किसानों को प्रदान कर दिया जाना चाहिए ताकि इन शिविरों में किसानों को लाभान्वित किया जा सके। उन्होने यह भी कहा कि विकासखण्ड स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक में संबंधित विभागों के सभी अधिकारी उपस्थित होंगे। इस कमेटी के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नोडल अधिकारी होंगे।



jagran 


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...