बेबी डॉल बोलती है बैंक यू

ठाणे बेबी डॉल रोबोट को एक रेस्टॉरेंट में लोगों को खाना परोसने के लिए लाया गया है, जो बखूबी अपना काम करती है और लोगों को खाना परोसने के साथ ही एक्सक्यूज मी और बैंक यू भी बोलती है। इस बेबी डॉल को जापान से मंगाया गया है। इसकी लागत 10 लाख रुपए है। रेस्टॉरेंट की मालकिन का कहना है कि वो पतलीदुबली नाजुक सी दिखती है, इसलिए उनके पूरे स्टाफ ने उसे बेबी डॉल नाम दिया है। इसके कारण होटल में ग्राहकों की भीड़ रहती है। बेबी डॉल टेबल पर खाने की प्लेट लगाती है। एयर होस्टेज जैस लुक दिया बेबी डॉल को जैसे हवाई जहाज में एयर होस्टेज स्कार्फ लगाए होती है, उसी तरफ का प्रोफेशनल लुक देने के के लिए उसे स्कार्फ पहनाया गया है। होटल में खाना खाने के लिए आएलोग होटल रोबोट से खाना सर्व होते देखकर पहली बार तो आश्चर्य चकित होते हैं। कहते हैं कि यह काफी अच्छा लगता है और ये पहली बार हो रहा है तो ज्यादा मजेदारहै।


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...