भाजपा के पक्ष में

भाजपा के पक्ष में एकतरफा लहर : अभिमन्यु


प्रदेश के वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि प्रदेश सरकार की कल्याणकारी नीतियों के चलते पूरे राज्य में भाजपा के पक्ष में एकतरफा लहर है। प्रदेश की जनता ने भाजपा को 75 पार सीटें दिलाने का पूरा मन बना रखा है। यह बात कैप्टन अभिमन्यु ने आज गांव पेटवाड़ तथा राजथल में आयोजित कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान कई परिवारों ने अन्य पार्टियों को छोडक़र भाजपा में शामिल होने की घोषणा की। वित्तमंत्री की मौजूदगी में गांव पेटवाड़ के नफेसिंह ने कैप्टन अभिमन्यु को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। गांव के हरनारायण, राजेंद्र, बजेसिंह, रघुबीर सिंह, धूपसिंह, सोनू, शेरा, मोहन, हवासिंह नंबरदार, पृथ्वी सिंह, राजन फौजी, रघुबीर फौजी, राजबीर, शेरसिंह, पंडित धूपसिंह, चतरू, बलवान समेत अनेक परिवार भाजपा में शामिल हुए। कैप्टन अभिमन्यु ने इन परिवारों को भरोसा दिलाया कि भाजपा में इन्हें भरपूर मान-सम्मान मिलेगा। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि भारत की संसद ने पिछले 50 साल में जितने कानून बनाए उससे अधिक फैसले नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिनों में संसद द्वारा लिए गए हैं। अनुच्छेद 370 को हटाकर जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाकर केंद्र सरकार ने हरियाणा की जनता को भी खुश करने का काम किया है। हरियाणा के हर हिस्से के नौजवान सेना में भर्ती हैं और प्रदेश की बड़ी आबादी रक्षा क्षेत्र के फैसलों से प्रभावित होती है। उन्होंने नारनौंद विधानसभा क्षेत्र में पिछले पांच साल में करवाए गए सभी विकास कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए इनकी तुलना पिछले विधायकों द्वारा करवाए गए कार्यों से करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि के रूप में जो कार्य इलाके के लोगों ने मुझसे करवाने को कहे, मैंने उन्हें बिना किसी बाधा के करवाया। आज गलियों-सडक़ों का सुधार हो चुका है, पीने के पानी की परियोजना तेज गति से पूरी करवाई जा रही है जिससे कुछ ही समय में सभी घरों तक पीने का पानी पहुंचेगा। सभी गांवों में दूषित पानी की निकासी का उचित प्रबंध किया जाएगा, पशुओं के लिए स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा और गांवों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता के सपने को पूरा करने के लिए मैं दिनरात एक कर दूंगा और जनता भी नारनौंद के विकास के लिए मेरे हाथ मजबूत करेगी। अब नारनौंद के लोग जात-पात के चक्रव्यूह में उलझकर अपने इलाके का भविष्य खराब नहीं करेंगे। लोगों को पारदर्शी व जवाबदेह प्रशासन चाहिए जो उन्हें इस सरकार से भली-भांति मिल रहा है। उन्होंने कहा कि नारनौंद प्रतिभावान लोगों की जन्मस्थली है और अब सुविधाएं मिलने से आने वाली पीढ़ियां कमाल करके दिखाएंगी। पत्रकारों से बातचीत में वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि कांग्रेस ऐसी डूबती नाव है जिसमें 36 छेद हो चुके हैं। कांग्रेस पशुओं प्रदेशाध्यक्ष सैलजा किस-किस छेद को भरेंगी। 2004 से 2014 तक कांग्रेस शासनकाल में लगातार दो बार मुख्यमंत्री रहे भूपेंद्र हुड्डा ने अपनी ही पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर के सिर पर लाठियां चलवाईं। इस नाते मैं यही कह सकता हूं कि सैलजा को ऐसे लोगों से थोड़ा संभलकर रहना चाहिए। इस अवसर पर युवा भाजपा नेता अजय सिंधु, पंडित महाबीर शर्मा चेयरमैन, राजेंद्र लांबा, सत्यवान दुहन, चेयरमैन राजेश पेटवाड़, चरण सिंह, गुड्डा, सुदेश चौधरी, विकास, कप्तान सिंघवा, सत्यवान सिंह, राजबीर, रमेश समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...