बिहार में 18 की मौत

बिहार में गाज गिरने से 18 की मौत


बिहार में बारिश के दौरान हुए वज्रपात की चपेट में आकर पिछले 24 घंटों के दौरान 18 लोगों की मौत हो गई। आपदा प्रबंधन विभाग से बुधवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक, वज्रपात की चपेट में आकर प्रदेश के गया और कैमूर जिला में तीन-तीन, पूर्वी चंपारण, सिवान, भोजपुर, अरवल एवं पटना में दो-दो, कटिहार एवं जहानाबाद जिला में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। इस तरह पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 18 लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान बिहार की राजधानी पटना में 94.4 मिमी, दरभंगा में 75.2 मिमी, डेहरी में 59.6 मिमी, फारबिसगंज में 51.4 मिमी, छपरा में 44.6 मिमी, सुपौल में 39.1 मिमी, मुजफ्फरपुर में 21.4 मिमी, गया में 4.8 मिमी, पूर्णिया में 3.3 मिमी और भागलपुर में 1.1 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। यूपी में बिजली गिरने से तीन की मौत मऊ। मऊ जिले के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र में आसमान से बिजली गिरने की दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई, इनमें दो महिलायें शमिल हैं। पुलिस ने बताया कि खुर्द गांव निवासी हरिकिशन अपनी पत्नी लीलावती के साथ अपने पशुओं को चराने गए थे। उसी समय बिजली की चपेट में आने से दोनों बुरी तरह से झुलस गए और मौके पर ही पति-पत्नी की मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना में सराय लखन थाना क्षेत्र के पंडितपुरा गांव में पशुओं को चारा डाल रही रेन चौहान (35) चौहान की बिजली गिरने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही नायब तहसीलदार जावेद अंसारी परिजनों के घर पहुंचे। उन्होंने आश्वासन दिया कि परिवारों को सरकार की ओर से जो सहायता राशि संभव होगी दिलाई जाएगी और शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया गया है।


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...