पीएम मोदी से मिली ममता

पीएम मोदी से मिली ममता पाटन जादा जनता बंगाल आने का दिया न्योता


नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मुलाकात में ज्यादातर विकास के मुद्दों पर चर्चा की गई लेकिन एनआरसी प्रक्रिया पर चर्चा नहीं हुई। - अपने राज्य में राष्ट्रीय नागरिक पंजी लागू करने के खिलाफ बनर्जी ने कहा कि इस प्रक्रिया में असली नागरिकों की सूची तैयार करने का प्रावधान पश्चिम बंगाल पर लागू नहीं होता। उन्होंने राज्य को नया नाम दिए जाने का मुद्दा भी उठाया और मोदी को बंगाल आमंत्रित कियाप्रधानमंत्री के आवास पर हुई यह मुलाकात करीब आधे घंटे तक चली। बनर्जी ने कहा कि चर्चा राजनीतिक नहीं थी लेकिन राज्य के विकास के मुद्दों पर बात की गई। बनर्जी को सदबुद्धि आई कोलकाता। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के पीएम मोदी से दिल्ली उनके आवास पर मिलने पर बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने बुधवार को कहा कि उन्हें खुशी है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सदबुद्धि' आई और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की। घोष ने कहा, यह अच्छी बात है कि उन्हें (बनर्जी को) सदबुद्धि आई।


 


Featured Post

जनहित जनता पार्टी, की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुई बैठक में दिल्ली सरकार की नई आबकारी योजना इत्यादि पर चर्चा  I दै निक समाचार, उत्तर पूर्वी दि...