बुमराह बाहर उमेश को मौका

गांधी-मंडेला टेस्ट सीरीज से बुमराह बाहर, उमेश को मौका


साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को झटका लगा है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह घरेलू टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने ट्वीट कर बताया कि पीठ के निचले हिस्से में मामूली फ्रैक्चर की वजह से वह आगामी टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। गौरतलब है कि इस टेस्ट सीरीज को गांधीमंडेला टेस्ट सीरीज नाम दिया गया है। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 2 अक्टूबर से विशाखापत्तनम में, दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से पुणे में, जबकि अंतिम टेस्ट 19 अक्टूबर से रांची में खेला जाएगा। अफ्रीकी टीम ने बना दिया दबाव दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 25 साल के जसप्रीत बुमराह की जगह उमेश यादव को भारतीय स्क्वॉड में लाया गया है। टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर कर अफ्रीकी टीम ने टेस्ट सीरीज से पहले टीम, इंडिया पर दबाव बना दिया है। बता दें कि जनवरी 2018 में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले जसप्रीत बुमराह ने अभी तक भारत की सरजमीं पर एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। ये इंतजार अब और बढ़ गया है, क्योंकि साउथ अफ्रीका के बाद नवंबर में टेस्ट सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ होनी है। अगर वे ठीक हो जाते हैं तो फिर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपनी सरजमीं पर उतर सकते हैं।  वेस्टइंडीज के खिलाफ बरपाया था कहर जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ चार पारियों में 13 विकेट चटकाए थे। इन चार में से दो पारियों में जसप्रीत बुमराह ने फाइव विकेट हॉल भी हासिल किया था। भारतीय टीम के लिए महज 12 टेस्ट मैच खेलकर आइसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप थ्री में शामिल हैं।


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...