भारत की रोमांचक जीत पगापिका

हरमनप्रीत और दीप्ति के प्रदर्शन से भारत की रोमांचक जीत पगापिका


कप्तान हरमनप्रीत कौर की उपयोगी पारी और आलराउंडर दीप्ति शर्मा की बेहतरीन गेंदबाजी से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मंगलवार को यहां 11 रन से रोमांचक जीत दर्ज कीहरमनप्रीत ने 34 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 43 रन बनायेउनके अलावा स्मृति मंदाना ने 21, जेमिमा रोड्रिग्स ने 19 और दीप्ति शर्मा ने 16 रन का योगदान दिया जिससे पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने वाली भारतीय टीम ने आठ विकेट पर 130 रन बनाये। दमदार खेल नहीं दिखा पाया भारत पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित की गयी भारतीय टीम की कोई भी खिलाड़ी अर्धशतक तक नहीं पहुंच पायी। हरमनप्रीत के अलावा मंदाना, रोड्रिग्स और दीप्ति ने भी पर्याप्त समय क्रीज पर बिताने के बाद विकेट गंवाये। भारत की शेफाली वर्मा, मंदाना, अच्छा नहीं खेल पाई। हरमनप्रीत पर नादिन डि क्लार्क की गेंद पर पगबाधा आउट हो गई।  ऐसा रहा दक्षिण अफ्रीका का खेल दक्षिण अफ्रीका की टीम मिगनान डुप्रीज (59) के अर्धशतक के बावजूद 19.5 ओवर में 119 रन पर आउट हो गयी। डु प्रीज के अलावा लिजली ली (16) और लॉरा वॉलवार्ट (14) ही दोहरे अंक में पहुंच पायी। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से तेज ठगेंदबाज शबनीम इस्माइल ने 26 रन देकर तीन और नादिन डि क्लार्क ने दस रन देकर दो विकेट लिये।



indiatoday


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...