चर्चा में कार्तिक-अनन्या दिशा

मुंबई। फिल्म स्टार कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे अपनी नई फिल्म पति पत्नी और वो को लेकर चर्चा में हैं। इसमें दोनों के अलावा भूमि पेडनेकर भी नजर आएंगी। फिल्म को लेकर कार्तिक और अनन्या काफी मेहनत कर रहे हैं। शुक्रवार को दोनों स्टार्स को मुंबई में एक डांस क्लास के बाहर स्पॉट किया गया। दोनों ने हाल ही में फिल्म के लखनऊ शेड्यूल की के लखनऊ शेड्यूल की शूटिंग खत्म की है। फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर मुदस्सर अजीज कर रहे हैं। इससे पहले वह हैप्पी भाग जाएगी, हैप्पी फिर भाग जाएगी और दूल्हा मिल गया जैसी फिल्म का गया जैसी फिल्म का निर्देशन कर चुके हैं। दोनों ने फैंस के साथ सेल्फी भी खिंचवाईं। फिल्म की बात करें भरपूर हैं इसके पत्ते यह संजीव कुमार स्टारर पति पत्नी और वो की रीमेक है। इसे बलदेव राज चोपड़ा ने निर्देशित किया था। रीमेक फिल्म अगले साल 10 जनवरी को रिलीज की जाएगीपत्ते, कई बीमारियों में



youtube


Featured Post

जनहित जनता पार्टी, की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुई बैठक में दिल्ली सरकार की नई आबकारी योजना इत्यादि पर चर्चा  I दै निक समाचार, उत्तर पूर्वी दि...