दिशा को याद आए पुराने दिन

दिशा को याद मुंबई। भारत की नेशनल क्रश के नाम से मशहूर दिशा पाटनी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर की। ये फोटो उनके स्कूबा डाइविंग के दिनों की है। फोटो शेयर करते हुए दिशा ने लिखा, '2014 में जब हम स्कूबा डाइविंग सीख रहे थे। मुझेबस उस समय में वापस ले चलो। बता दें कि दिशा पाटनी ने हाल ही में अपना खुद का यूट्यूब चैनल शुरू किया है। दिशा के अलावा वरुण धवन, जैकलीन फर्नाडिस और आलिया भट्ट के भी खुदके यूट्यूब चैनल्स हैं। दिशा के फिल्मी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे फिलहाल डायरेक्टर मोहित सूरी की फिल्म मलंग में काम कर रही हैं। इस फिल्म में दिशा के साथ अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर और कुणाल खेमू हैं। 



indiatoday


Featured Post

जनहित जनता पार्टी, की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुई बैठक में दिल्ली सरकार की नई आबकारी योजना इत्यादि पर चर्चा  I दै निक समाचार, उत्तर पूर्वी दि...