चुनाव में आचार संहिता का सख्ती से करें पालन

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकुल कुमार ने सभी राजनैतिक दलों को विधानसभा चुनाव प्रचार में आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगीउन्होंने रविवार को जिला सचिवालय में आयजित बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को कहा कि चुनाव आयोग द्वारा सीविजिल ऐप बनाई गई है। जिस पर कोई भी नागरिक आचार संहिता के उल्लंघन की गतिविधियों की फोटो अथवा शिकायत अपलोड कर सकता है। प्राप्त होने वाली ऐसी शिकायतों पर सौ मिनट में कार्रवाई उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा आयोजित की जाने वाली जनसभाओं और नुक्कड़ सभाओं की वीडियोग्राफी की जाएगी। इसके लिए विडियो सर्विलेंस टीमें बनाई गई हैं। इन टीमों द्वारा की गई वीडियोग्राफी की समीक्षा व आंकलन के लिए विडियो व्यूईग टीमें भी बनाई गई हैं। खर्चे का अवलोकन करके शैडो रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा और खर्च चुनाव पर्यवेक्षक द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान समय-समय पर प्रत्याशियों के खर्च रजिस्टर और शैडो रजिस्टर का मिलान भी किया जाएगा। अनधिकृत स्थानों पर नहीं होंगी सभाएं उपायुक्त मुकुल कुमार ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को हिदायत दी कि उनके दल अनधिकृत स्थानों पर चुनावी सभाएं न करें और न ही चुनाव सामग्री चस्पाएं। उन्होंने कहा कि निजी सम्पत्तियों पर चुनाव प्रचार सामग्री चस्पा करने और राजनैतिक दलों के झण्डे आदि लगाने के लिए सम्बन्धित प्रत्याशी की स्वीकृति जरूरी है और ऐसी चुनाव सामग्री व झण्डों इत्यादि के खर्च को भी प्रत्याशी के चुनाव खर्च में शामिल किया जाएगा। की जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकारियों व कर्मचारियों की टीमें भी बनाई गई हैं, जो निरंतर चुनाव आचार संहिता के पालन की गतिविधियों पर नजर रखेंगी। जिला के सभी मुख्य मार्गों पर सुरक्षा नाके लगाकर फाईंग स्कवायड टीमों के माध्यम से वाहनों का निरीक्षण भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति 20 हजार रुपये से अधिक की नकद राशि लेकर नहीं चल सकता और इससे अधिक राशि मिलने पर संबन्धित व्यक्ति को उसके दस्तावेज या राशि के इस्तेमाल की जानकारी उपलब्ध करवानी होगी। शराब का प्रलोभन देने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाईः जिला निर्वाचन अधिकारी मुकुल कुमार ने कहा कि मतदाताओं को प्रलोभन देने के उद्देश्य से शराब, उपहार व ऐसे अन्य सामान पर भी नजर रखी जा रही है। ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...