दुर्घटनाओ से करें बचाव: एडीसी

यातायात नियमों का पालन कर दुर्घटनाओ से करें बचाव: एडीसी


अतिरिक्त उपायुक्त एवं सचिव आरटीए जगदीप ढांडा ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करके हम सड़क दुर्घटनाओं को रोक सकते हैं। सड़क दुर्घटनाओं का एक मुख्य कारण यातायात नियमों की अवहेलना करना है। यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक जागरूकता अभियान शुरू किया गया हैं। इस अभियान के अन्तर्गत लोगों को संशोधित मोटर वाहन अधिनियम 2019 बारे माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि गत 25 सितम्बर से इंको अंबाला। वाहन चालको को जागरूक करते चौक से जागरूकता अभियान शुरू किया गया हैं, जिसके अन्तर्गत पुलिस कर्मचारी और आरटीए विभाग का स्टाफ वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक कर रहा हैं। इस अभियान के दौरान जहां दोपहिया वाहन चालकों को हैल्मेट पहनने के महत्व के बारे में बताया जा रहा हैं वहीं पर चौपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट के बारे में भी जानकारी दी जा रही हैं। गौरतलब हैं कि गत दिवस 26 सितम्बर को एसडी कॉलेज अम्बाला छावनी में आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान भी अतिरिक्त उपायुक्त ने उपस्थित लोगों को विशेषकर युवाओं को यातायात नियमों के प्रति स्वयं सचेत रहने और दूसरों को भी नियमों की पालना करने बारे प्रेरित किया था।


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...