चुरा ले गए कंप्यूटर

कैमरे लगाने वाले ही चुरा ले गए कंप्यूटर


फरीदाबाद। सरस्वती ग्लोबल स्कूल तिगांव की लैब से 15 सितंबर की रात 18 कंप्यूटर चोरी का मामला क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर पुलिस ने सुलझा लिया है। स्कूल में सीसीटीवी कैमरे लगाने आए कर्मचारी ने दो साथियों संग मिलकर कंप्यूटर चोरी किए थे। आरोपियों की पहचान गांव सीकरी पलवल निवासी लोकेश, कौशलेंदर और लोनी गाजियाबाद निवासी राजीव के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर सभी कंप्यूटर बरामद कर लिए हैं। क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर प्रभारी ब्रह्मप्रकाश ने बताया कि लोकेश सीसीटीवी कैमरे लगाने वाले एक ठेकेदार के पास कर्मचारी के तौर पर काम करता था। वह कंप्यूटर व सीसीटीवी कैमरे से संबंधित सामान लाने नेहरू प्लेस दिल्ली आता-जाता रहता है। वहीं पर उसकी पहचान कौशलेंदर और राजीव से हुई।



Featured Post

जनहित जनता पार्टी, की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुई बैठक में दिल्ली सरकार की नई आबकारी योजना इत्यादि पर चर्चा  I दै निक समाचार, उत्तर पूर्वी दि...