डाक विभाग की आमसभा

डाक विभाग की आमसभा आयोजित


डाक विभाग कर्मचारी सहकारी साख संस्था मर्यादित शाजापुर की आमसभा रविवार को लक्ष्मीनगर स्थित सेन समाज की धर्मशाला में आयोजित की गई। सभा की अध्यक्षता अंबाराम चौहान ने की। अतिथि के रूप में आरएस राठौड़, हरिनारायण नागर, संजय शर्मा आदि मंचासीन थे। सभा में वर्ष 2018-19 का आय-व्यय पत्रक एवं लाभ-हानि का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। वहीं दूरस्थ क्षेत्र से आए डाक कर्मचारियों कालारियों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत- सत्कार किया गया। इस अवसर पर अशोक भिलाला, प्रेमनारायण मालवीय, लाखनसिंह राठौड़, रामनारायण शर्मा, मदनलाल वर्मा सहित डाक कर्मचारी मौजूद थे।



livemint 


Featured Post

जनहित जनता पार्टी, की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुई बैठक में दिल्ली सरकार की नई आबकारी योजना इत्यादि पर चर्चा  I दै निक समाचार, उत्तर पूर्वी दि...