आफत की बारिश का दौर

36 घंटों में थम जाएगा आफत की बारिश का दौर


आसमान पर काले बादलों ने डेरा जमाए रखा और बादल रिमझिम फुहारों के साथ रूक रूककर बरसते रहे। इस बीच राहत भरी खबर यह है कि मौसम विभाग 36 घंटे में आसमान से काले बादलों के परी तरह से छटने और सूर्य की दस्तक होने के साथ ही बारिश के पूरी तरह से रूकने की भविष्यवाणी कर रहा है। उल्लेखनीय है कि पिछले करीब 2 सप्ताह से नगर सहित जिलेभर में बारिश का दौर जारी है, इसके चलते सभी छोटे-बड़े नदी नाले उफान पर हैं। नदियों के तेज बहाव का पानी पुल और पुलियाओं के उपर से बहने के कारण ग्रामीण अंचलों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूटा हुआ है। शनिवार रात तेज बारिश नहीं होने के बावजूद रविवार को पुलियाओं पर आवागमन बंद रहा। हालांकि रविवार को दिनभर बादल हल्की बौछारों के साथ रूक-रूककर बरसते रहे और शहर के मध्य से गुजरने वाली चीलर नदी के कारण महपुरा पुलिया, सपरीपुरा, बादशाही पुल और बिजाना के लोगों का आवागमन पूर्णतः बंद रहा। महपुरा पुलिया पर पानी होने के कारण शहर के लोगों को प्रमुख बाजार जाने के लिए 3 किमी से अधिक की अतिरिक्त दूरी तय करना पड़ी। गौरतलब है कि इस वर्ष हुई बारिश ने चहुंओर पानी ही पानी कर दिया है और शहर के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति निर्मित होनी लगी है। ऐसे में जिला प्रशासन ने नगर पालिका परिसर स्थित मांगलिक भवन, गल्स हायर सेकेंडरी स्कूल, किला स्कूल और मोढ़ समाज धर्मशाला में बाढ़ प्रभावित लोगों के ठहरने की व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि क्षितिज भट्ट ने बताया कि अतिवर्षा को देखते हुए निचली बस्ती खाली कराने की स्थिति के मद्देनजर लोगों के रहने के लिए उत्तम व्यवस्था जिला प्रशासन और नगर पालिका द्वारा की गई है। फिलहाल तेज बारिश के रूक जाने से हालात सामान्य होते नजर आ रहे हैं, यही कारण रहा कि निचली बस्ती के लोगों ने अपने ही घरों में रात गुजारी। अब तक 1500.6 मिमी औसत वर्षा जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक 1500.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है, जबकि जिले की औसत वर्षा 990.1 मिली मीटर है। इस प्रकार जिले में औसत वर्षा की तुलना में अब तक 510.5 मिली मीटर वर्षा अधिक हुई है। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष इस अवधि तक 676.9 मिमी वर्षा दर्ज हुई थी। चालू वर्षाकाल में अब तक सर्वाधिक वर्षा तहसील शाजापुर में 1688.2 मिमी हुई। इसी तरह मो. बड़ोदिया में 1583 मिमी, शुजालपुर में 1410 मिमी, कालापीपल में 1396 मिमी एवं गुलाना में 1426 मिमी वर्षा दर्ज हुई है। पिछले 24 घंटे में रविवार सुबह 8 बजे तक तहसील शाजापुर में 55 मिमी, मो. बड़ोदिया में 25 मिमी, शुजालपुर में 10 मिमी, कालापीपल में 6 मिमी एवं गुलाना में 27 मिमी इस प्रकार कुल 24.6 मिमी औसत वर्षा हुई है। "



Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...