देशज का आयोजन

अब 2 से 6 नवंबर तक होगा देशज का आयोजन


अत्यधिक वर्षा की स्थिति को देखते हुए संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली द्वारा नगर पालिका परिषद इटारसी के सहयोग से होने वाला कार्यक्रम देशज की तिथियों में परिवर्तन किया गया है। अब यह कार्यक्रम 2 से 6 नवंबर तक होगा। इसकी तिथियों में परिवर्तन किया गया है, शेष सभी कार्यक्रम यथावत रहेंगे। संगीत नाटक अकादमी नयी दिल्ली के प्रवीण दुरेजा ने बताया कि इटारसी में होने वाले देशज 2019 के कार्यक्रम में बारिश को देखते हुए तिथियों में बदलाव किया गया है। अब देशज 2 से 6 नवंबर तक चलेगा। पंजाबी फोक के अलावा नियाजी निजामी बंधओं का गायन. हिमाचल प्रदेश के कलाकारों की कुल्लू नाटी नृत्य, गुजरात के गरबा और रास, असम का लोकप्रिय नृत्य बिह, दक्षिण भारत के कर्नाटक के ढोलूकुनिथा, जम्मू कश्मीर का ग्रुप, छाऊ नृत्य, मिजोरम का अद्वितीय चेराव नृत्य के अलावा मणिपुर का थांगता और ढोल चोलम, महाराष्ट्र की लावणी सहित केरल व अन्य राज्यों के छह ग्रुप प्रतिदिन प्रस्तुति देंगे। इस तरह कुल 30 ग्रुप पांच दिन अपना कला बिखेरेंगेलोक एवं पारंपरिक अभिव्यक्ति का उत्सव देशज 2019 का उद्घाटन 2 नवंबर को शाम छह बजे गांधी स्टेडियम में होगा। यह आयोजन पांच दिन चलेगा।


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...