दिल्ली से विजयवाडा

दिल्ली से विजयवाडा जा रहा एयर इंडिया का विमान डैमेज


नई दिल्ली। दिल्ली से विजयवाड़ा जा रहा एयर इंडिया का विमान एआई-467 तूफान में डैमेज हो गया। इस घटना में विमान के चालक दल के सदस्य भी घायल हो गए। तूफान के चलते विमान को नुकसान पहुंचा है। हालांकि अभी तक किसी यात्री के जख्मी होने की सूचना नहीं है। घटना के बाद एयर इंडिया ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एआई-467 फ्लाइट ने दिल्ली से शाम 7.28 बजे उड़ान भरी थी और उसे 9.40 में विजयवाड़ा पहुंचना था। इसी बीच इस घटना में चालक दल के सदस्य भी हो गए घायल यह विमान खतरनाक तूफान की चपेट में आ गया। एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। 



indiatoday 


Featured Post

जनहित जनता पार्टी, की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुई बैठक में दिल्ली सरकार की नई आबकारी योजना इत्यादि पर चर्चा  I दै निक समाचार, उत्तर पूर्वी दि...