दो गिरफ्तार

करनाल के 3 पत्रकारों पर केस, दो गिरफ्तार


करनाल। उप आबकारी एवं काराधान विभाग के इंसपेक्टर को ब्लैकमेल कर लाखों रुपये हड़पने के मामले में करनाल पुलिस ने करनाल के तीन पत्रकारों के खिलाफ मामला किया है। दो पत्रकारों को गिरफ्तार कर लिया जबकि तीसरा फरार है। पुलिस ने इनसे ब्लैकमेलिंग के साढे तीन लाख रुपये बरामद कर अदालत में पेश किया। अदालत ने दोनों आरोपियों को चार दिन के रिमांड पर भेजा है। इधर इस कांड का मुख्य आरोपित पत्रकार बताया है। थाना सिविल लाइन के प्रभारी संजीव गौड़ का कहना है कि इसे भी जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें कि यह मामला इन पर कई अधिकारियों और लोगों को ब्लैक  उप आबकारी एवं काराधान विभाग केसपेक्टरको लैकमेल कर मांगे थे 15 लाख रुपये मेलिंग कर के लाखों रुपये ठगने के चलते दर्ज किया है। आरोपियों ने उप आबकारी एवं काराधान विभाग के इंसपेक्टर नरेंद्र शर्मा की खबर बनाकर उसे ब्लेकमेल कर लाखों रुपसे ठगे थे। पीड़ित ने इसका स्टिंग ऑपरेशन कर वीडियो और आडियो रिकॉर्ड किया और पुलिस को सौंप दिया। आरोपियों ने 15 लाख रुपये मांगे थे और सौदा 13 लाख में हुआ था। इन्होंने पीड़ित से देर रात को ही साढे नौ लाख रुपये ले लिए थे और खबर हटा दी, लेकिन पैसे पूरे न मिलने पर खबर दोबारा चला दी थी।  


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...