दो भाइयों की मौत

तूड़े में दबने से दो भाइयों की मौत


मोहाना थाना क्षेत्र के गांव माहरा में ट्राली में तूड़ा डालते समय दो भाई तूड़े के ढेर के नीचे दब गये। इससे दोनों की मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मोहाना थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पहंचाया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी है। परिजनों के आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। गांव बन्जौला मध्यपुरा बिहार हाल में गांव गुमड़ गन्नौर निवासी प्रवेश शाह (37) व प्रमोद शाह (35) मजदूरी का काम करते थे। लंबे समय से गुमड़ निवासी अंचल ठेकेदार के पास तूड़े का काम कर रहे थे। बृहस्पतिवार को गांव माहरा में रोहतक के खेत में बने तूड़े के कूप में तूड़ा लेने के लिए आये थे। दोपहर को तूड़ा ट्राली में डालते हुए अचानक तूड़े का ढेर उनके ऊपर गिर गया। ढेर के नीचे दबने से दोनों भाइयों का दम घुटने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची मोहाना थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को तूड़े के ढेर से बाहर निकालकर नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया है। बाद लगाया लापरवाही गांव माहरा में तूड़े के ढरे के नीचे दबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। शवों का शवगृह में रखवाया है। मामले के बारे में मृतक के परिजनों को अवगत करवाया है। शुक्रवार को शवों का पोस्टमार्टम करवाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। समित प्रभारी मोहाना थाना।


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...