ईपीएफ पर मिलेगा ब्याज

ईपीएफ पर मिलेगा 8.65 फीसदी की दर से ब्याज


नई दिल्ली। एंप्लाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन यानी ईपीएफओ सदस्यों के लिए खुशखबरी आई है। साल 2018-19 के लिए ईपीएफ पर ब्याज दर में बढ़ोतरी कर दी गई है। अब ईपीएफ पर 8.65 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा जबकि 2017-18 में ब्याज दर 8.55 फीसदी थी। इसका फायदा छह करोड़ से ज्यादा ईपीएफओ के सब्सक्राइबर्स को मिलेगा। केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने 17 सितंबर को ही बता दिया था कि छह करोड़ से ज्यादा ईपीएफओ सदस्यों को वित्त वर्ष 2018-19 के लिए 8.65 फीसदी ब्याज दिया जाएगा। इससे पहले, ईपीएफओ के लिए फैसला लेने वाले शीर्ष निकाय सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए ईपीएफ पर ब्याज दर को बढ़ाकर 8.65 फीसदी करने का निर्णय किया था।


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...