पीड़ित छात्रा की गिरफ्तारी

पीड़ित छात्रा की गिरफ्तारी टली, 26 को होगी सुनवाई


शाहजहांपुर। पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री चिन्मयानंद से पांच करोड़ रूपये की रंगदारी मांगने के मामले में विशेष जांच दल द्वारा आरोपी बनाई गई पीड़ित छात्रा ने मंगलवार को एक स्थानीय न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की जिसे अदालत ने विचारार्थ स्वीकार करते हुए सुनवाई के लिए 26 सितंबर की तारीख तय की है। छात्रा के वकील अनूप त्रिवेदी ने पत्रकारों को बताया कि एडीजे सुधीर कुमार की अदालत ने चिन्मयानंद पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली 23 साल की छात्रा की अग्रिम जमानत की याचिका मंगलवार को स्वीकार कर ली। उन्होंने बताया कि अदालत ने इस मामले से संबंधित सभी रिकार्ड 26 सितंबर को तलब किये हैं। 


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...