गांव-गांव जाकर बेरोजगारों को ढूंढ़ेगी योगी सरकार

लखनऊ। दुनियाभर में आर्थिक मंदी की आहट के बीच में भी इसकी चर्चा जोरों पर है। उद्योग-धंधे प्रभावित चलते बेरोजगारी भी बढ़ी समस्या बनी हुई है। इस समस्या निपटने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रोजेक्ट तैयार किया है। इसके तहत बेरोजगारों को रोजगार काबिल बनाया जाएगा। खास बात यह है कि इस योजना टेनिंग सेंटर तहत उन लोगों पर फोकस किया में कौशल जाशहरास दूर गावा मरहत हा उत्त जो शहरों से दूर गांवों में रहते हैं। उत्तर कि में बेरोजगारी का दंश झेल रहे युवाओं UP लिए खुशखबरी है। अब योगी दिया जाएगा प्रदेश की सैकड़ों ग्राम पंचायतों में हर बेरोजगार को प्रशिक्षित करके उपलब्ध कराने की मुहिम छेड़ने जा रही है। इसके लिए कौशल विकास मिशन ने एक खास ब्लूप्रिंट तैयार किया इसके अंतर्गत अब ग्राम पंचायत स्तर पर ही 'मोबाइल कैंपजरिए शिक्षित बेरोजगारों को कौशल विकास का प्रशिक्षण देकर रोजगार लायक बनाएगा। प्रशिक्षण के बाद बेरोजगार युवाओं का प्लेसमेंट भी कराया जाएगा। इस मोबाइल ट्रेनिंग युवाओं का प्लेसमेंट भी कराया जाएगा। इस मोबाइल कैंप के जिसमें जरिए ग्रामीण इलाके के युवकों को घर के नजदीक ही ट्रेनिंग सेंटर में कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जाएगा। 


Featured Post

जनहित जनता पार्टी, की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुई बैठक में दिल्ली सरकार की नई आबकारी योजना इत्यादि पर चर्चा  I दै निक समाचार, उत्तर पूर्वी दि...