घर में सांप

घर में सांप घुसने से मचा हड़कंप


रविवार देर रात नगर के मारवाडसेरी स्थित एक घर में सांप घुसने से हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मारवाड़सेरी वार्ड क्रमांक 9 निवासी बाबूलाल यादव के घर में रविवार रात करैत प्रजाति का बेहद जहरीला सांप घुस गया, इस वजह से परिवार के लोग भयभीत हो गए। सांप के घर में घुस जाने की सूचना से आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद लोगों ने सांप को लाठियों से मार डाला। उल्लेखनीय है कि बारिश की वजह से बिलों में पानी जमा हो जाने से सांपों ने रिहायशी इलाकों की ओर अपना रूख कर रखा है। इसके चलते जिलेभर में सर्पदंश की घटनाएं भी लगातार सामने आ रही हैं। वहीं मारवाड़सेरी में भी देर रात करैत प्रजाति का सांप एक घर में जा घुसा। सर्प विशेषज्ञों की मानें तो करैत सांप भारत के सबसे ज्यादा जहरीले सांपों में से एक है। 



terminix 


Featured Post

जनहित जनता पार्टी, की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुई बैठक में दिल्ली सरकार की नई आबकारी योजना इत्यादि पर चर्चा  I दै निक समाचार, उत्तर पूर्वी दि...