साधारण सभा आयोजित

सहकारी संस्था की वार्षिक साधारण सभा आयोजित


गोविंद माधव साख सहकारी संस्था की वार्षिक साधारण सभा गत दिनों स्थानीय नई सड़क स्थित औदिच्य ब्राह्मण समाज की धर्मशाला में आयोजित की गई। सभा का शुभारंभ गोविंद माधव ईष्ट देव के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान संस्था अध्यक्ष हरिनारायण शर्मा ने वर्ष 2018-19 के अंकेक्षण की रिपोर्ट प्रस्तुत की और लाभ हानि का पत्रक प्रस्तुत किया। शर्मा ने वर्ष 2018-19 में 7 प्रतिशत लाभांश की भी घोषणा की। वर्तमान में संस्था के पास 90 हजार रुपए की राशि फिक्स डिपाजिट के रूप में बैंक में जमा है। इस दौरान वर्ष 2019-20 के अनुमानित बजट के संबंध में भी चर्चा हुई एवं देय ग्रहण राशि को 30 हजार रुपए से बढ़ाकर 40 हजार रुपए किया गया। वहीं अंश राशि को 1 हजार रुपए प्रति सदस्य किया गया। सभा के दौरान संस्था के सम्मानित सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव भी प्रस्तुत किए। कई सुझावों को ध्वनि मत से पारित भी किया गया। कार्यों की जानकारी दी शर्मा ने संस्था द्वारा आगामी कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि संस्था में अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़ा जाएगा, जिससे संस्था की आर्थिक स्थिति मजबूत हो। संस्था का उद्देश्य समाज के लोगों को कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाना है, जिससे समाजजन अपने व्यापार में निवेश कर सम्पन्न बने। बैठक के दौरान संस्था के दिवंगत सदस्य स्व. रामचंद्र शर्मा, स्व. सुधीरकुमार भट्ट,स्व. सत्यनारायण त्रिवेदी, स्व. संदीप आचार्य आदि को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान उपाध्यक्ष देवेंद्र पाठक, सचिव हेमेंद्र व्यास, सदस्य मिलनकुमार भट्ट, मुकुल कुमार जोशी, नितिन आचार्य, मधुसुदन शर्मा, रामस्वरूप शर्मा, निर्मला भट्ट, आशा व्यास आदि मौजूद थे।


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...