घटिया निर्माण और भ्रष्टाचार

घटिया निर्माण और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी करोड़ों की सड़क


छिंदवाड़ा/जुन्नारदेवजुन्नारदेव आदिवासी विकासखंड में लगातार गुणवत्ताहीन कार्यों की नयी इबारद गढ़ी जा रही है। जहां पर सरकार लगातार ग्रामीण अंचलों में ग्रामीणों को राहत पहुंचाने के लिए सड़कों की नयीनयी सौगात दे रही है वहीं ये सब सड़के कमीशनबाजी के चलते गुणवत्ताहीन तरीके से बनायी जा रही है जिसका ताजा मामला विकासखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत खजरी फूलसा से नौलाखापा तक बनाये गये मार्ग के निर्माण कार्य में स्पष्ट तौर पर देखा जा रहा है जहां पर निर्माण के कुछ माह बाद ही सड़क ने दरारे छोड़ दी है वहीं सड़क के दोनो ओर डाली गयी मिट्टी में भी लगातार कटाव हो रहा है। ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में लगातार गुणवत्ताहीन सामग्री के उपयोग की बात ग्रामीणों द्वारा ही जा रही है। वहीं करोड़ो की लागत से बन रही इस सड़क को कमीशनबाजी के चलते लीपापोती की जा रही है।


कमीशनबाजी के चक्कर में बरती गई लापरवाही


सड़क निर्माण में गुणवत्ताहीनता का सबसे बड़ा कारण कमीशनबाजी और अधिक लाभ कमाना है। करोड़ो की लागत की इस सड़क में ठेकेदार द्वारा भारी कमीशन कमाने के लिए ही निर्माण कार्य की गुणवत्ता को दरकिनार कर निर्माण कार्य किया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा वर्षों से इस सड़क के निर्माण की मांग उठायी जा रही थी अब यह सड़क बन रही हैने मांग उठायी जा रही थी अब यह सड़क बन रही है तो उस पर भी गुणवत्ता को दरकिनार कर घटिया निर्माण कार्य किया जा रहा है। अपने फायदे के लिए सैकड़ों ग्रामीणों के लिए कुछ ही माह में यह सड़क परेशानी बन जायेगी।


ग्रामीणों ने उठायी सड़क गुणवत्ता सुधार की मांग ग्राम पंचायत खजरा फूलसा सहित आसपास के ग्रामीणों द्वारा निर्माण कार्य में गुणवत्ता हीन मटेरियल का उपयोग कियागया है। साथ ही हालही में किया गया निर्माण में भारी भरकम लापरवाही हुई है। उसका पुनः निर्माण कार्य कराये जाने की मांग शासन प्रशासन से की है। अब देखना यह है कि क्या लापरवाही से बनायी गयी सड़क का पुर्ननिर्माण ठेकेदार द्वारा किया जाता है या फिर कमीशनबाजी के चलते सड़क में लीपापोती की जाती है। इनका कहना है। वर्तमान में बारिश के चलते सड़क ने - बैठक ली है। पुलिया के पास से सड़क बैठी है जिसका पुर्ननिर्माण आगामी दिनों में किया जायेगा। अभी कार्य पूर्ण नहीं हुआ है। 



jagran 


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...