जीता 195वां सिंघम का खिताब

युवकों ने जीता 195वां संडे सिंघम का खिताब


वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड, लंदन द्वारा अवार्ड प्राप्त राष्ट्रीय सामाजिक संस्था सूबेदार स्व. नरेंद्र सिंह बैस मेमोरियल फाउंडेशन, छिंदवाड़ा द्वारा लगातार संडे सिंघम एक दिवसीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन प्रति सप्ताह रविवार को कराया जाता है। इसी तारतम्य में संस्था के द्वारा आयोजित कार्यक्रम की जानकारी हेतु प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कार्यक्रम समन्वयक/कोषाध्यक्ष राजीव सतीजा ने बताया कि 22 सितंबर 2019 को 195 वा संडे सिंघम का आयोजन छिंदवाड़ा शहर की पुलिस लाइन स्थित बास्केटबॉल कोर्ट में कराया गया। जिसमें पुरुष वर्ग का का खिताब मैच बॉयज और 96 क्वाटर्स र.अ.ऋ बॉयज के बीच खेला गया, शानदार मैच में बॉयज ने जीत दर्ज की और 195वा संडे सिंघम का खिताब अपने नाम किया कार्यक्रम में मुख्यअतिथि अंशुल पहाड़े इंडियन एयर फोर्स, महेंद्र साहू कोचिंग संस्थान के डायरेक्टर महेंद्र साहू, संस्था कोषाध्यक्ष राजीव सतीजा उपस्थित रहे मुकाबले में विजेता टीम से सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी उदय भलावी, यशवर्धन, बॉयज टीम से लकी शर्मा, सौरभ बघेल को पुरस्कृत किया, आयोजन में संस्था सचिव मनीष कुशवाहा, कोषाध्यक्ष राजीव सतीजा, उदय भलावी, सुश्री पूजा नामदेव, सुश्री साक्षी साहू, आयुष, अभिषेक, एवं समस्त खिलाड़ी उपस्थित रहे


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...