हथियार फैक्टरी पकडी

भरतपरकी पहाडियों में हथियार फैक्टरी पकडी


क्राइम ब्रांच ने राजस्थान के भरतपुर स्थित पहाड़ियों में हथियार बनाने की एक फैक्टरी का पर्दाफाश किया हैफैक्टरी से पकड़े गए चार लोगों के पास से 10 तमंचे, कारतूस और भारी तादाद में हथियार बनाने का कच्चा माल बरामद हुआ है। पुलिस का दावा है कि आरोपी पिछले चारसालों से दिल्ली-एनसीआर में हथियारसप्लाई कररहे थे। पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों में भरतपुर के रहने वाले तालीम खान (25), नजर हुसैन (33) और जुबैर खान (32) तथा हरियाणा के मुंह का निवासी नौमान (35) शामिल हैं। क्राइम ब्रांच के एडिशनल सीपी एके सिंगला ने बताया किसूचना मिली कि हथियार की सप्लाई करने वाले चार बदमाश द्वारका के छावला में आने वाले हैं। सूचना पुलिस ने 13 सितंबर को एक दिल्ली के कई गिरोह को हथियार सप्लाई करते थे पुलिस की गिरफ्त में आए चारों दिल्ली-एनसीआर के गैंग को हथियारों की सप्लाई करते हैं। पुलिस उन सभी बदमाशों की पहचान करने में जुट गई है, जिन्होंने इनसे हथियार खरीदे हैं। पुलिस अधिकारियों की मानें तो अवैध हथियारों की खरीदफरोख्त में भारी मुनाफा होने पर ये यह काम करते थे। कार में चारों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी निशानदेही पर मेवात के भरतपुर जिले में घड़ीजान पहाड़ी पर छापेमारी कर अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का पकड़ी गई। जहां से करीब तीन किलोमीटर तक आने वाले लोगों परनजररखी जा सकती है। यह फैक्टरी पेड़ों के पीछे छुपी हुई थी। इसे हमेशा ताला लगाकर रखा जाता था।



hindustantimes 


Featured Post

जनहित जनता पार्टी, की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुई बैठक में दिल्ली सरकार की नई आबकारी योजना इत्यादि पर चर्चा  I दै निक समाचार, उत्तर पूर्वी दि...