हिन्दी माह संपन्न

सेन्ट्रल बैंक में हिन्दी माह संपन्न


. छतरपुर। सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया के क्षेत्रीय कार्यालय के तत्वाधान में विगत दिवस हिन्दी माह संपन्न हो गया। हिन्दी माह के दौरान तीन प्रतियोगितायें आयोजित की गई जिसमें पहली प्रतियोगिता सामान्य हिन्दी एवं बैकिंग ज्ञान विषय पर आयोजित की गई जिसमें प्रथम स्थान पर राकेश जैन वरिष्ठ प्रबंधक सागर सिटीए द्वितीय स्थान पर प्रणय कुमार प्रबंधक क्षेकाए सौरभ कनोडिया प्रबंधक क्षेका एवं रोहिताश्व यादव वरिष्ठ प्रबंधक मकरोनियां शाखा रहे। तृतीय स्थान पर राहुल कुमार जैन सहायक प्रबंधक केन्ट शाखा एवं श्रीकृष्ण जायसवाल वरिष्ठ प्रबंधक क्षेत्रीय कार्यालय रहे। अधीनस्थ वर्ग के कर्मचारियों के लिये शुद्ध हिंदी लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें प्रथम स्थान लक्ष्मी नारायण रैकवार सागर सिटी शाखाए द्वितीय स्थान पर गोविन्ददास सैनी बीना शाखाए तृतीय स्थान पर राजकुमार अहिरवार शाखा गोपालगंज एवं नरेन्द्र नापित शाखा बिलहरी छतरपुर रहे। हिन्दी दिवस के अवसर पर एक सामान्य ज्ञान प्रश्न मंच का आयोजन किया गया। जिसमें रोहिताश्व यादव समूह प्रथमए  समीर राउत समूह द्वितीयए आरण्एस यादव समूह तृतीय रहे। हिन्दी दिवस का प्रारंभ क्षेत्रीय प्रबंधक के द्वारा अपने उद्बोधन से किया गया। जिसमें उन्होंने हिन्दी को संसार की सबसे सरल एवं समृद्ध भाषा निरूपित किया। इस दिन सभी प्रतियोगियों को पुरस्कार क्षेत्रीय प्रबंधक एसण्केण्सिन्हा के द्वारा प्रदान किये गये। इनके द्वारा बैंको में बढ़ते हिन्दी प्रयोग पर संतोष व्यक्त किया तथा कहा कि हिन्दी का प्रयोग कम्प्यूटर में बढ़ाने की अभी और जरूरत हैएक भाषण प्रतियोगिता स्थानीय महिला आश्रम कन्या माध्यमिक विद्यालय में आयोजित की गई जिसमें भष्ट्राचार उन्मूलन विषय पर कुमारी विशाखा जैन प्रथमए आस्था जैन द्वितीय तथा नैनसी जैन तृतीय रहें। देश की उन्नति में बैंकों की भूमिका विषय पर हिमी जैन प्रथमए साक्षी जैन द्वितीय एवं साक्षी जैन तृतीय रही। कार्यक्रम का संचालन तथा क्विज मास्टर की भूमिका का निर्वाह प्रबंधक राजभाषा महेन्द्र जैन ने किया। निर्णायक की भूमिका में चन्दन कुमार राजा मुख्य प्रबंधक तथा ताराकान्त चैधरी मुख्य प्रबंधक रहे। धन्यवाद प्रस्ताव एवं आभार महेन्द्र कुमार प्रबंधक राजभाषा ने व्यक्त किया।


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...