एक लाख का सहयोग

मेला जलबिहार समिति को विधायक ने दिया एक लाख का सहयोग


छतरपुर। मेला हमारी संस्कृति के आदान.प्रदान का अच्छा माध्यम होता हैए मेले में दूर.दूर से लोगों का आना होता है जो अपने साथ अपने क्षेत्र की संस्कृति को भी लेकर आते हैए जिसको जो अच्छा लगता है वह उसे अपनाता भी है। मां अन्नपूर्णा की कृपा एवं आप सबके आशीर्वाद से हम विधायक के रूप में जनसेवक बने हैं। मैं न्याय का साथ देते हुएए अन्याय के खिलाफ हमेशा खड़ा रहूंगा। उक्त उद्गार क्षेत्रीय विधायक आलोक चतुवेर्दी ने मां अन्नपूर्णा मेला जलबिहार महोत्सव की सातवीं शाम मंच से व्यक्त किये। इसके पूर्व वह महाआरती में भी शामिल हुये। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार हरि अग्रवालए सुरेन्द्र अग्रवालए पप्पू चैरसियाए हृदेश परमारए रंजीत सिंहए सत्येन्द्र सिंह मंचासीन रहे। मेला जलबिहार महोत्सव के महासचिव दिलीप सेन ने बताया कि महोत्सव की सातवीं शाम मां अन्नपूर्णा मंदिर एवं प्रांगण को फूलों से सजाया गया तथा 56 भोज का महाप्रसाद लगाया गया तथा मंच से मंचीय कार्यक्रम प्रारंभ जिसमें जवाबी कीर्तन का शानदार मुकाबला दादा रतीराम हरदोई एवं क्रांतिमाला कानपुर के बीच हुआ। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक आलोक चतुवेर्दी ने कहा कि मेला जलबिहार समिति का प्रयास सराहनीय है। मैंने पिछले बार इसी मंच से कहा कि मेले के लिए धन तो कहीं से भी आ सकता हैए जरूरत है तन और मन की। मेले की भव्यता और भारी संख्या में उपस्थित जनसमुदाय को देखकर लगता है कि अब मेले के साथ लोग तन और मन से भी जुड़ रहे हैं। मेला हमारी सांस्कृतिक विरासत हैए जिसे को सहेजने की जिम्मेदारी सभी की है। उन्होंने बताया कि मेले के उद्धार के लिए मण्प्रण शासन के धार्मिक मंत्रालय में मेला समिति की फाईल लगाकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। श्री चतुवेर्दी ने मेला जलबिहार समिति को हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी एक लाख रुपए की नगद राशि प्रदान की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार हरि प्रकाश अग्रवाल ने कहा 10 दिवस तक मेले का संचालन करना बहुत कठिन काम हैए लेकिन व्यापारियों व समाजसेवियों के सहयोग से यह मेला अब दिन प्रतिदिन प्रगति की ओर अग्रसर है। मेले के सफल संचालन के लिए मेला समिति के पदाधिकारी एवं सहयोगी को बधाई। स्वागत भाषण समिति के संरक्षक सदस्य प्रभात अग्रवाल ने दिया एवं आभार प्रदर्शन रामशंकर अवस्थी ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन समिति उपाध्यक्ष सौरभ तिवारी ने किया।


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...