मुंबई। भारतीय कप्तान विराट कोहली के सहयोग से शुरू इंडियन स्पोटर्स आनर्स का दूसरा चरण शुक्रवार को आयोजित होगा जिसमें 17 खेल स्पर्धाओं के शीर्ष खिलाड़ियों सम्मानित किया जाएगा। आरपी-एसजी ग्रुप के चेयरमैन संजीव गोयंका और कोहली की मदद से इंडियन स्पोर्ट्स आनर्स (आईएसएच) शुरू किया गया था। यह सालाना कार्यक्रम है जिसे फरवरी में कराया जाना था लेकिन पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ जवानों के शहीद होने के इन्हें स्थगित कर दिया गया। आईएसएच ज्यूरी सदस्य इसमें 11 वर्गों के विजेताओं की घोषणा करेंगे जिसमें पुलेला गोपीचंदअभिनव बिंद्रा, सरदार सिंह, महेश भूपति, पीटी ऊषा और बिंद्रा, सरदार सिंह, महेश भूपति, पीटी ऊषा और भागवत शामिल हैं।