जल्द ही देंगी

जल्द ही देंगी फैंस को सरप्राडज भोजपुरी ऐक्ट्रेस रानी चटर्जी ने इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'लेडी सिघंम' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसी बीच वह फिल्म के सेट से कई तस्वीरें फैन्स के बीच शेयर करती रहती हैं। ऐसी ही एक बोल्ड तस्वीर उन्होंने कुछ समय पहले अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। तस्वीर पर उन्होंने भोजपुरी में कैप्शन दिया,'नया जीवन के शुरुवात होखे वाला बा और अब हम तैयार बानी आप सब के खातिर सरप्राइज बा। रानी के इस पोस्ट से साफ है कि कुछ नया होनेवाला है, जो सबके लिए एक सरप्राइज है फिलहालहालांकि उनके इस सरप्राइज के पीछे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वह जल्द ही शादी कर सकती हैं। बता दें कि रानी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर कर यह बताया कि वह अब सारे पोस्ट पर भोजपुरी में ही लिखेंगी। इसके अलावा उनके जिन फैन्स को भोजपुरी नहीं आती है उनके लिए वह हिंदी में भी पोस्ट लिखेंगी। रानी ने अपने इस पोस्ट के बाद अब तक 3 पोस्ट शेयर किए हैं जिसपर उन्होंने भोजपुरी भाषा में ही कैप्शन दिया है।



youtube 


Featured Post

जनहित जनता पार्टी, की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुई बैठक में दिल्ली सरकार की नई आबकारी योजना इत्यादि पर चर्चा  I दै निक समाचार, उत्तर पूर्वी दि...