प्रभास की फिल्म तीन सौ करोड़ी

प्रभास की फिल्म हुई तीन सौ करोड़ी


नई दिल्ली। प्रभास और श्रद्धा कपूर की ऐक्शन फिल्म 'साहो' ने बॉक्स ऑफिस पर अपना करीब 3 वीक पूरा कर लिया है। सुजीत द्वारा निर्देशित यह फिल्म चार भाषाओं में रिलीज हुई, जिसमें हिन्दी, तेलुगू, तमिल और मलयालम में रिलीज हुई है। फिल्म तेजी से 300 करोड़ की कमाई की तरफ बढ़ रही है। बॉक्स ऑफिस की रिपोर्ट के मुताबिक, 'साहो' देश भर में सभी भाषाओं में 295 करोड़ की कमाई का आकड़ा छूने की तैयारी में है। साहो ने अब तक करीब 292.41 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म के हिन्दी वर्जन ने देश भर में अब तक लगभग 150 करोड़ की कमाई की है और चारों भाषाओं की बात करें तो सबसे बढ़िया परफॉर्मेंस हिन्दी वर्जन का है। वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो यह फिल्म इसकी कुल कमाई 415-420 करोड़ रुपए के करीब है।



indiatoday 


Featured Post

जनहित जनता पार्टी, की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुई बैठक में दिल्ली सरकार की नई आबकारी योजना इत्यादि पर चर्चा  I दै निक समाचार, उत्तर पूर्वी दि...