जयंती पर समारोह

विश्वकर्मा जयंती पर नगर में विश्वकर्मा समाज द्वारा चल समारोह निकाला गया। इसमें समाज के सभी गणमान्य नागरिकों समेत महिला व बच्चे भी शामिल रहें। इसमें राठौर क्षत्रिय समाज ने सतीश राठौर अध्यक्ष नेतृत्व में समाज के पदाधिकारियों का भव्य स्वागत भगवान गणेश जी का चित्र भेंट कर साफा बांधकर स्वागत किया । इसमें समारोह प्रभारी भारत विश्वकर्मा, मालाओ संरक्षक बाबू भाई मिस्त्री समाज स्वागत अध्यक्ष नरेन्द्र विश्वकर्मा का पुष्प में आर्य समाज मंदिर मालाओ सहित पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। स्वागत करने वालो में अध्यक्ष सतीष राठौर, राजेन्द्र मंदिर में चल रहा है कार्यक्रम खेरटिया, जितेन्द्र राठौर, दीलिप राठौर, अजय राठौर, बंटी, रंजीत राठौर, विवेक राठौर शामिल थे। कार्यक्रम


Featured Post

जनहित जनता पार्टी, की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुई बैठक में दिल्ली सरकार की नई आबकारी योजना इत्यादि पर चर्चा  I दै निक समाचार, उत्तर पूर्वी दि...