जिले में वसूली पर जोर

जिले में विभागीय कार्यों की बकाया राशि वसूली पर जोर


जिले के बोडला विकासखण्ड मुख्यालय पर पहुंचे छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड राजनांदगाव क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक संजय पटेल ने मैदानी अधिकारियों की बैठक लेकर बकाया राशि वसुली उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबरों के अपडेशन की स्थिति डिस्ट्रीब्यूषन एवं एटीएण्डसी लॉस, स्टॉप डिफेक्टिव मीटर एवं रिप्लेसमेंट, एसेसमेन्ट केस, विलंब एवं बिलिंग चक्र, फोटो स्पॉट बीलिंग, नेगेटिव बिलिंग, सबस्टेषन मेन्टेनेस, षुन्य खपत वाले उपभोक्ताओं एवं नियमित बिल नहीं जारी होने वाले उपभोक्ताओं को चिन्हाकित कर चेकिंग व बिलिंग करने उपभोक्ताओं के लाइन विच्छेदन, कन्ज्यूमर टैगिंग, फोटो स्पॉट बिलिंग एवं विभागीय कार्यो की समीक्षा की। उन्होने कवर्धा वृत्त के अधीक्षण अभियंता आरएन याहके की उपस्थिति में बोडला उपसंभाग के अंतर्गत आने वाले सभी वितरण केन्द्रों से संबधित ग्रामों में प्रदान किए जा रहे विद्युत व्यवस्था की जानकारी लेकर विद्यमान केव्ही लाइनों एवं उपकरणों के समुचित रखरखाव एवं वितरण ट्रांसफार्मरों में क्षमता के अनुसार अच्छी क्वॉलिटी के डीओ फ्यूज और किटकेट लगाने पर जोर दिया। उन्होने अधिकारियों को कडे. शब्दों में कहा कि राजस्व वसुली लाइस लॉस को कम करने एवं विभागीय कार्यों में कोताही ना बरती जाए। उपभोक्ता सेवा के दृश्टिगत सुचारू विद्युत व्यवस्था बनाये रखने में लापरवाही बरतने वाले विद्युत अधिकारी एवं कर्मचारियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस क्षेत्र में सतत विद्युत व्यवस्था बनायें रखने एवं उपभोक्ताओ के विद्युत संबंधी समस्याओं के निदान हेतु त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित हो। कार्यपालक निदेशक ने कहा कि विद्युत अधिनियम धारा 135, 136, 137 एवं 138 के तहत पंजीबद्ध मामलों में विशेष न्यायालय के मापदण्डानुसार प्रकरणों की तैयारी एवं सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन नियमानुसार हो।।


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...