जो डेनले पहले शतक से चूके

जो डेनले पहले शतक से चूके इंग्लैंड का टेस्ट पर शिकंजा


जो डेनली भले ही अपने पहले शतक से चूक गए लेकिन उन्होंने अपनी शानदार पारी से पांचवें और आखिरी एशेज टेस्ट मैच में इंग्लैंड टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दियारविवार को मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में समाचार लिखे जाने तक छह विकेट पर 283 रन बना लिए थे। इस तरह से मेजबान इंग्लैंड टीम ने कुल 352 रन की बढ़त हासिल कर ली थी। क्रीज पर जोस बटलर तीन चौकों के साथ 28 जबकि क्रिस वोक्स एक चौके के साथ चार रन बनाकर डटे हुए थेबेहतरीन पारी : इंग्लैंड ने सुबह कल के बिना विकेट खोए 9 रन से आगे खेलना शुरू किया। रॉरी बर्न्स ने चार और जो डेनली ने एक रन से पारी को आगे बढ़ाया। बर्न्स सिर्फ 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए लेकिन डेनली एक छोर पर डटे रहे और उन्होंने 94 रन की बेहतरीन पारी खेली। यह उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी हैडेनली ने अपनी पारी में 14 चौके और एक छक्का लगायालेकिन तेज गेंदबाज पीटर सिडल ने स्मिथ के हाथों कैच कराकर उनकी पारी का अंत कर दिया। इसके बाद बेन स्टोक्स ने पारी को आगे बढ़ाया। उन्होंने 115 गेंदों में 67 रन की पारी खेली। स्टोक्स ने पांच चौके और दो छक्के लगाए। जॉनी बेयरस्टो 14 रन बनाकर आउट हुए। लियोन की फिरकीः ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए। उनके अलावा, पैट कमिंस, पीटर सिडल और मिचेल मार्श ने एक-एक विकेट हासिल किया। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम 2-1 से आगे है।



shopshirestar 


Featured Post

जनहित जनता पार्टी, की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुई बैठक में दिल्ली सरकार की नई आबकारी योजना इत्यादि पर चर्चा  I दै निक समाचार, उत्तर पूर्वी दि...