हंडिया क्षेत्र में भारी बारिश

हंडिया क्षेत्र में भारी बारिश, नाले की बाढ़ से फसलों को नुकसान


तहसील क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश किसानों को भारी नकसान का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कुछ फसलों में अभी से इल्लियों का प्रकोप भी देखा गया है। कुछ सीमांत किसानों का कहना है कि अधिक बारिश व बाढ़ के कारण सोयाबीन, उड़द आदि फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। किसान अवन्तिका तिवारी का कहना है की इस बार अधिक बारिश होने से खेत के आसपास बहने वाले नाले से आई बाढ़ ने भी फसलों के पानी में डूबने से क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में तेज बारिश के चलते झरने तालाब व बरसात का पानी भी खेतों में भरा गया है। जिससे यह हालात उत्पन्न हो गई कृषक रामेश्वर विश्वकर्मा का कहना है कि पिछले 3 दिनों से सतत बारिश के कारण मनोहरपुरा गांव की बाकुड़ नदी में नर्मदा नदी की थोक लग जाने से पानी खेतों में भरा गया हैजिससे गोयत, जलौदा, शमशाबाद, नांदरा, गुल्लास, आदि गांवों की सैंकड़ों हैक्टेयर सोयाबीन, उड़द, की फसलें खराब होने कि स्थिति उत्पन्न हो गई हैं। कछ किसानों ने हमारे संवाददाता से चर्चा में बताया की यदि ऐसी ही होती रही तो फसले नष्ट हो जाएंगी। उन्होंने बताया कि मक्का की फसलों में ईल्लियों का प्रकोप भी तेजी से बढ़ रहा है।



phipps 


Featured Post

जनहित जनता पार्टी, की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुई बैठक में दिल्ली सरकार की नई आबकारी योजना इत्यादि पर चर्चा  I दै निक समाचार, उत्तर पूर्वी दि...