करोड़ों की परियोजना

करोड़ों की परियोजनाओं का शिलान्यास


थानेसर विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से शहर और गांवों के विभिन्न प्रोजेक्ट पर 8 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा रही हैइतना ही नहीं सरकार की तरफ से खेड़ी ब्रहमणा, बीडअमीन, ईशाकपूर और तिगरी खालसा में करीब 7 करोड़ रुपये की राशि विकास कार्यों पर खर्च की जा चुकी है। विधायक सुभाष सुधा ने शनिवार को सेक्टर 30 में 1 करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से सड़कों, गलियों, वार्ड 27 में 1 करोड 40 लाख से गलियों, वार्ड 28 में 1 करोड 24 लाख की लागत से गलियों, वार्ड 30 में 1 करोड़ 67 लाख की लागत से, वार्ड 26 में 20 लाख की लागत से गलियों, गांव तिगरी खालसा में 62 लाख की लागत से शिवधाम, शैड, अम्बेडकर भवन, वालमिकि चौपाल, सामुदायिक केन्द्र, गलियां, डेरा संता सिंह में 7 लाख 10 हजार रुपए की लागत से गलियों, बीड अमीन में 11 लाख 8 हजार की लागत से स्कूल की चार दीवारी, गांव ईशाकपुर में 13 लाख 59 हजार रुपए की लागत से गुरू ब्रह्मानंद चौपाल व गांव खेडी ब्राह्मणा में आरसीसी पाईप लाईन के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया |


arinfo


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...