कुत्ता पालने फीस चुकाएं

गाजियाबाद में कुत्ता पालने पर पांच हजार फीस चुकाएं


गाजियाबाद में कुत्ता पालने के लिए अब पांच हजार रुपये का पंजीकरण कराना होगा। साथ ही कुत्ता घुमाने के दौरान गंदगी फैलाते पाए जाने पर 500 रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा।शुक्रवारको नगरनिगम की बोर्ड बैठक में यह प्रस्ताव पास किया गया। वार्ड नंबर 100 के पार्षद संजय कुमार ने कुत्ते और बंदरों के मुद्दे को उठाया। उन्होंने सदन को बताया कि शहर के कुत्ते खतरनाक हो गए हैं। आए दिन बच्चे और बुजुर्गों पर हमला कररहे हैं। यह समस्या केवल उनके वार्ड की नहीं है। सभी 100 वार्डों में यही हाल है। कुत्ते और बंदरों को पकड़ने के लिए कई माह से अभियान नहीं चलाया गया। इसके बाद सभी पार्षदों ने कुत्तों और बंदरों के आतंक से लोगों को बचाने की मांग की। महापौर आशा शर्मा ने कुत्तों औरबंदरों को पकड़ने के लिए अभियान चलाने के लिए कहा। इसके बाद महापौर ने कहा कि पालतू कुत्तों का पंजीकरण अनिवार्य होगा। पांच हजार रुपये में पंजीकरण कराया जाएगा 


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...