मालिक को 17 लाख का नोटिस

शांति पैलेस के मालिक को 17 लाख का नोटिस


नानाखेड़ा स्थित होटल शांति पैलेस को अवैध निर्माण दर्शाकर ब्लास्ट कर देने के बाद नगर निगम ने अब तुडाई खर्च के रूप में होटल संचालक को 17 लाख रूपए की रिकवरी का नोटिस भेजा है। इस नोटिस के बाद होटल शांति पैलेस का प्रकरण एक बार फिर से कोर्ट पहुंचने की कवायद शुरू हो गई है। होटल संचालक ने इस नोटिस और नगर निगम की भवन तोड़ने की प्रक्रिया पर ही सवाल उठाए है। गृह निर्माण संस्थाओं की जमीन पर होटल शांति पैलेस को नगर निगम ने इसी साल जुलाई माह के पहले सप्ताह में जमींदोज कर दिया था। एक सप्ताह तक चली कवायद लाख का नोटिस में नगर निगम का काफी अमला और संसाधन लगे थे। नगर निगम ने इस सारे खर्च का ब्यौरा तैयार कर होटल संचालक शेखर श्रीवास को 17 लाख रूपए की रिकवरी का नोटिस भेजा है। इस नोटिस के जवाब में अब शेखर श्रीवास के वकील ने ही उल्टे नगर निगम को ही एक नोटिस भेजा है। इस नोटिस में उल्लेख किया गया है कि- नगर निगम यह बताए कि होटल के संपूर्ण निर्माण को नगर निगम अमले ने किस आधार पर ध्वस्त किया है जबकि विवादित जमीन पर किए गए निर्माण को ही हटाने के निर्देश कोर्ट से मिले थे। इस पूरी कवायद के बाद एक बार फिर से होटल शांति पैलेस का मामला कोर्ट में पहुंचना लगभग तय हो गया है


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...